एबीवीपी ने पी.जे.एन. कॉलेज प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बांदा इकाई ने आज पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित समस्याओं...

प्रवेश प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं के समाधान की रखी मांग
बांदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बांदा इकाई ने आज पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़े : बाँदा की बेटी सृष्टि श्रीवास्तव स्वर्ण पदक से सम्मानित
एबीवीपी नगर मंत्री श्लोक ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान छात्रों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें—प्रवेश प्रक्रिया में लगे शिक्षकों व कर्मचारियों के नाम, मोबाइल नंबर एवं कॉलेज में उपस्थित रहने का समय सार्वजनिक करने, फीस व फार्म जमा काउंटरों पर भी इसी प्रकार की जानकारी चस्पा करने, छात्रों के बैठने व पेयजल की समुचित व्यवस्था करने तथा कॉलेज मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति शामिल हैं।
साथ ही यह भी मांग की गई कि प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों की समस्याओं के लिए एक कमेटी का गठन किया जाए और शैक्षणिक अभिलेखों की जांच व हस्ताक्षर हेतु नियुक्त शिक्षकों की उपस्थिति का समय सुनिश्चित किया जाए।
विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि समय पर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो परिषद बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
यह भी पढ़े : बाँदा : पॉक्सो कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी को मृत्युदंड
इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडे, प्रांत सहमंत्री दिव्या मिश्रा, नीतीश कुमार निगम, स्वतंत्र साहू, श्लोक द्विवेदी, सुभाष त्रिपाठी, सतेंद्र शर्मा, राज सिंह, अभय साहू, विवेक यादव, आलोक यादव, सतेंद्र सिंह, दीपक गुप्ता, सर्वेश साहू समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






