नम आंखों से दी माता को विदाई, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ देवी विसर्जन
नवरात्रि के अंतिम दिन शहर में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भक्तों ने नम आंखों से माता रानी को विदाई दी...

बांदा। नवरात्रि के अंतिम दिन शहर में देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान भक्तों ने नम आंखों से माता रानी को विदाई दी। बांदा शहर के केन नदी भूरागढ़ घाट पर देर रात से ही देवी प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ, जहां पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी।
यह भी पढ़े : पर्यटन को नई उड़ान : यूपी सरकार ने लागू की “बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होमस्टे नीति – 2025”
शहरभर से निकली देवी प्रतिमाओं की शोभायात्राओं में श्रद्धालु डीजे की धुन पर “जय माता दी” के जयघोष लगाते हुए नजर आए। जिला प्रशासन ने पहले ही विस्तृत रूट प्लान तैयार कर लिया था ताकि विसर्जन के दौरान कोई अव्यवस्था न हो।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार, शहर में लगभग 350 देवी प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी की गई थी। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए क्रमवार काउंटिंग और नंबरिंग प्रणाली लागू की गई, जिससे भक्तगण अपनी बारी आने पर शांतिपूर्ण ढंग से माता का विसर्जन कर सकें।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने विशेष निर्देश दिए। वहीं मंडल स्तरीय निगरानी के लिए डीआईजी राजेश एस ने सभी कप्तानों को कड़े दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान शहर की हर सड़क और प्रमुख स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़े : आरएसएस शताब्दी वर्ष पर संघ पर आधारित डाक टिकट व स्मारक सिक्का जारी
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि विसर्जन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में होना चाहिए। किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने या कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






