आरएसएस शताब्दी वर्ष पर संघ पर आधारित डाक टिकट व स्मारक सिक्का जारी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संघ के सरकार्यवाह...

लखनऊ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया।
यह भी पढ़े : दीपावली से पहले ‘लोकल टू वोकल’ को नई उड़ान, यूपी सरकार का बड़ा कदम
इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संघ ने राष्ट्रहित और समाजसेवा के कार्यों के माध्यम से भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने इसे केवल संघ ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण बताया।
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि शताब्दी वर्ष पर जारी यह डाक टिकट और सिक्का संघ के त्याग, सेवा और अनुशासन की परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का कार्य करेगा। उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रहित के कार्यों में और अधिक समर्पित भाव से जुटें।
यह भी पढ़े : बाँदा : हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम, नवरात्र पर प्रसाद वितरण से गूँजा सौहार्द का संदेश
जानकारों के मुताबिक, डाक विभाग और वित्त मंत्रालय द्वारा जारी यह टिकट और सिक्का आने वाले समय में ऐतिहासिक धरोहर के रूप में संग्रहणीय महत्व रखेगा।
What's Your Reaction?






