महाविद्यालय में तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों पर संगोष्ठी का आयोजन

महाविद्यालय परिसर में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों...

Oct 17, 2025 - 17:37
Oct 17, 2025 - 17:39
 0  17
महाविद्यालय में तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों पर संगोष्ठी का आयोजन

जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में छात्रों को किया गया जागरूक

बांदा। आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को महाविद्यालय परिसर में जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के तत्वावधान में तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य तंबाकू के दुष्प्रभावों और उससे उत्पन्न गंभीर बीमारियों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना था।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राजवीर सिंह राजयत, जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम सलाहकार, एवं नरेंद्र मिश्रा, मॉनिटरिंग ऑफिसर, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मुख्य वक्ताओं ने कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल फेफड़ों, हृदय और मुख कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बनता है, बल्कि यह युवा पीढ़ी के स्वास्थ्य और भविष्य दोनों को प्रभावित करता है। उन्होंने सभी छात्रों से अपील की कि वे तंबाकू से दूर रहें और दूसरों को भी इसके दुष्प्रभावों से सावधान करें।

कार्यक्रम के दौरान एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में बी.कॉम वर्ग से हर्ष यादव, करण सिंह राज ससेनी, अभिषेक, सिद्धांत पटेल तथा बी.ए. वर्ग से क्षमा सोनी, सौर्या गुप्ता, आरूषि गुप्ता, प्रियांशु, एवं गोमती विजेता रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. विष्णुस्वरूप गुप्ता, मुख्य अनुशासन अधिकारी, द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों को नशामुक्त जीवनशैली अपनाने और तंबाकू उन्मूलन अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

संगोष्ठी के अंत में वक्ताओं एवं शिक्षकों ने यह संकल्प लिया कि वे तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में जनजागरूकता अभियान को निरंतर गति देते रहेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0