जनपद के हाई स्कूल एवं इण्टर के मेधावी छात्र/छात्राओं को टेबलेट देकर किया गया सम्मानित

जनपद के हाई स्कूल एवं इण्टर की परीक्षा में प्रदेश एवं जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र सम्मान...

Jun 29, 2024 - 10:02
Jun 29, 2024 - 10:15
 0  6
जनपद के हाई स्कूल एवं इण्टर के मेधावी छात्र/छात्राओं को टेबलेट देकर किया गया सम्मानित

बाँदा। जनपद के हाई स्कूल एवं इण्टर की परीक्षा में प्रदेश एवं जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र सम्मान कार्यक्रम 2024 के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधिकारी न्यायिक  अमिताभ यादव की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

यह भी पढ़े : 'द डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल' के निर्देशक सनोज मिश्रा ने भगवान राम से लिया आशीर्वाद

प्रदेश स्तर पर इण्टर परीक्षा में सम्मानित

  • सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्रा सुरभि सविता ने प्रदेश स्तर पर इण्टर की परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया। उन्हें 01 लाख रुपये का चेक, टेबलेट और मेडल प्रदान किया गया।
  • हिन्दू इण्टर कॉलेज अतर्रा बाँदा की छात्रा अंजली ने इण्टर की परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त किया। उन्हें भी 01 लाख रुपये का चेक, टेबलेट और मेडल से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : झांसी : सब रजिस्ट्रार व जेडीसीए को न्यायालय ने जारी किया अवमानना का नोटिस

जनपद स्तर पर इण्टर परीक्षा में सम्मानित

  • भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज की शिवानी, जे०पी० शर्मा इण्टर कॉलेज की योगिता त्रिपाठी, और भागवत प्रसाद मेमोरियल इण्टर कालेज की रश्मी को प्रसस्ति पत्र, टेबलेट और 21000 रुपये का चेक प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े : केजरीवाल की सीबीआई हिरासत खत्म, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

हाई स्कूल के मेधावी छात्रों का सम्मान

  • सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की राधिका त्रिपाठी, प्रीती शुक्ला, उपेन्द्र कुशवाहा, श्री कृष्णा आइ‌डियल इण्टर कॉलेज की जाहन्वी, ब्रम्ह विज्ञान इण्टर कॉलेज के आदर्श सिंह एवं धनंजय गुप्ता, और राजकीय इण्टर कॉलेज के अभिषेक साहू को प्रसस्ति पत्र, टेबलेट और 21 हजार रुपये का चेक भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्य महिला आयोग के सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि०/रा०  राजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं विधायक प्रतिनिधि  रजत सेठ, और भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष वन्दना गुप्ता ने बच्चों को पुरुस्कार भेंट कर सम्मानित किया।

यह कार्यक्रम मेधावी छात्रों की मेहनत और समर्पण को पहचानने और प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0