झांसी : सब रजिस्ट्रार व जेडीसीए को न्यायालय ने जारी किया अवमानना का नोटिस

झांसी में गत 40 वर्ष से क्रिकेट खेल की अधिकृत संस्था डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मिलते जुलते नाम से कुछ व्यक्तियों द्वारा...

Jun 29, 2024 - 08:23
Jun 29, 2024 - 08:32
 0  6
झांसी : सब रजिस्ट्रार व जेडीसीए को न्यायालय ने जारी किया अवमानना का नोटिस

झांसी। झांसी में गत 40 वर्ष से क्रिकेट खेल की अधिकृत संस्था डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मिलते जुलते नाम से कुछ व्यक्तियों द्वारा झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से कम्पनी बना कर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में गलत तरीके से यह लिखकर दिया गया कि झांसी की अधिकृत डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन,झांसी द्वारा अपना नाम बदल कर झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन करने के आधार पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर से संबद्धता ट्रांसफर करा ली। इसके चलते न्यायालय ने सब रजिस्ट्रार व जेडीसीए को अवमानना का नोटिस जारी किया है।

यह भी पढ़े : केजरीवाल की सीबीआई हिरासत खत्म, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

इस पर झांसी जिले में 40 वर्ष से निरंतर क्रिकेट संचालित करती आ रही डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन झांसी द्वारा न्यायालय में मुकदमा दायर करने पर न्यायालय द्वारा दोनों को एसोसिएशन तथा कंपनी मानते हुए अलग-अलग वजूद मानते हुए यथास्थिति का आदेश पारित किया था। न्यायालय द्वारा यथास्थिति का वाद दायर करने के पश्चात झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स से मिलीभगत कर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन झांसी के विरुद्ध एक आदेश डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को सुने बिना पारित कराया गया।दोनों पक्षों को सुनने के पश्चात पारित कराने पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन झांसी द्वारा न्यायालय को अवगत कराने पर न्यायालय ने माना कि ये न्यायालय के यथा स्थिति के आदेश की अवमानना मानते हुए झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटी एंड चिट्स को सम्मन जारी कर 25 जुलाई 2024 को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : हमीरपुर : यमुना, बेतवा समेत आठ नदियों की बाढ़ की जद में आते हैं 187 गांव

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0