'द डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल' के निर्देशक सनोज मिश्रा ने भगवान राम से लिया आशीर्वाद

प्रसिद्ध निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी नई फिल्म 'द डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल' के लिए भगवान राम से आशीर्वाद लिया...

Jun 29, 2024 - 08:42
Jun 29, 2024 - 08:46
 0  1
'द डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल' के निर्देशक सनोज मिश्रा ने भगवान राम से लिया आशीर्वाद

चित्रकूट। प्रसिद्ध निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी नई फिल्म 'द डायरी ऑफ बेस्ट बंगाल' के लिए भगवान राम से आशीर्वाद लिया।

उन्होंने पद्म विभूषण से सम्मानित रामभद्राचार्य महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया और फिल्म के लॉन्च की तिथि निकलवाई। सनोज मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म चित्रकूट से ही रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़े : झांसी : सब रजिस्ट्रार व जेडीसीए को न्यायालय ने जारी किया अवमानना का नोटिस

इस अवसर पर सनोज मिश्रा ने ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने के दौरान उन पर 26 मुकदमे दर्ज किए गए और पश्चिम बंगाल में उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की शुरुआत से ही इसे लेकर कई विवाद खड़े हो गए थे।

यह भी पढ़े : केजरीवाल की सीबीआई हिरासत खत्म, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

सनोज मिश्रा ने जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज को भगवान के समान बताते हुए कहा कि युवराज स्वामी आचार्य रामचंद्र दास ने आश्वासन दिया है कि फिल्म अगस्त माह में रिलीज हो सकती है।

फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है और दर्शकों को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़े : हमीरपुर : यमुना, बेतवा समेत आठ नदियों की बाढ़ की जद में आते हैं 187 गांव

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0