योगी सरकार की एक और सराहनीय पहल, बांदा में साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान तेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर...
बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जनपद बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में एक साइबर सुरक्षा कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा साइबर क्राइम के विभिन्न स्वरूपों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। बताया गया कि साइबर अपराध (Cyber Crime) इंटरनेट अथवा कंप्यूटर नेटवर्क के माध्यम से किए जाने वाले अवैध कृत्य हैं, जिनमें ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया हैकिंग, फर्जी कॉल व लिंक के जरिए धोखाधड़ी जैसी गतिविधियाँ प्रमुख हैं।
कार्यशाला के दौरान नागरिकों को यह महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है, तो वह राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस पर कॉल करने से पीड़ित को तुरंत एक रसीद संख्या प्राप्त होती है, जिससे धन वापसी की संभावना बढ़ जाती है। इसके उपरांत 24 घंटे के भीतर भारत सरकार के साइबर अपराध पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर विस्तृत शिकायत दर्ज करना अनिवार्य होता है।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि यह हेल्पलाइन और पोर्टल भारत सरकार की राष्ट्रीय व्यवस्था का हिस्सा है, जो ऑनलाइन फ्रॉड, बैंकिंग स्कैम, सोशल मीडिया फ्रॉड सहित विभिन्न साइबर अपराधों में पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करता है।
कार्यशाला के अंत में आमजन से अपील की गई कि वे साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज पर भरोसा न करें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन का उपयोग करें।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
