राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नवंबर माह “यातायात माह 2025” के अंतर्गत आज दिनांक 3 नवंबर 2025 को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बांदा में सड़क सुरक्षा...
छात्रों ने ली सड़क सुरक्षा की शपथ, विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
बांदा। नवंबर माह “यातायात माह 2025” के अंतर्गत आज दिनांक 3 नवंबर 2025 को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, बांदा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देना और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जागरूक बनाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलीय मास्टर ट्रेनर/समन्वयक डॉ. पीयूष मिश्र ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा में उनकी भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “यातायात नियमों का पालन न केवल स्वयं की सुरक्षा के लिए, बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है।” डॉ. मिश्र ने छात्रों से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में “हेलमेट पहनने” और “सुरक्षित वाहन चलाने” के प्रति जनजागरूकता फैलाने में नोडल छात्र के रूप में योगदान दें।
डॉ. मिश्र ने उपस्थित छात्रों को सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) देने की विधि भी सिखाई और सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए आवश्यक आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रभारी यातायात अधिकारी संजय मिश्रा ने कहा कि वाहन चलाते समय नशे से दूर रहें, ट्रिपलिंग सवारी से बचें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें और नाबालिगों को वाहन न चलाने दें। उन्होंने कहा कि “यातायात नियमों का पालन करना एक जिम्मेदार नागरिक होने की निशानी है।”
कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा से संबंधित अपने प्रश्न भी पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य सुनील सक्सेना भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पीयूष मिश्र ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई कि वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रहने हेतु प्रेरित करेंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
