ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के चित्रकूट पहुंचने पर युवा व्यापार मंडल ने किया स्वागत

झांसी रेलवे मंडल बोर्ड के सदस्य पंकज अग्रवाल की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा बहुप्रतीक्षित ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के..

Oct 16, 2021 - 03:40
Oct 16, 2021 - 04:08
 0  4
ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के चित्रकूट पहुंचने पर युवा व्यापार मंडल ने किया स्वागत
ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के चित्रकूट पहुंचने पर युवा व्यापार मंडल ने किया स्वागत..
  • दशहरे के पावन पर्व पर चित्रकूट जिले को मिली सौगात - पंकज अग्रवाल

झांसी रेलवे मंडल बोर्ड के सदस्य पंकज अग्रवाल की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा बहुप्रतीक्षित ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के शुरू करने और ट्रेन के प्रथम चित्रकूट आगमन पर युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने ड्राइवर और गार्ड का माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें - बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

विजयदशमी के शुभ अवसर पर चित्रकूट को ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस 01901 ट्रेन के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। शुक्रवार को यह ट्रेन अपने साप्ताहिक दिन शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 14:00 बजे चित्रकूट स्टेशन पर आते ही झांसी रेलवे मंडल बोर्ड के सदस्य पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा उस पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इसके बाद ट्रेन चालकों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर रेलवे अधीक्षक यस.यस.यादव, टिकट स्टेशन इंचार्ज सुधीर वर्मा, व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप गुप्ता, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, महामंत्री अंकित पहारिया, धर्मचंद्र गुप्ता, शुभम गुप्ता, राम गुप्ता, महादेव वर्मा सहित चित्रकूट रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें - दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बना पीएम मोदी के सपने को साकार कर रही दृष्टि संस्था - डीएम शुभ्रांत शुक्ला

यह भी पढ़ें - ग़दर फिल्म के बाद फिर साथ नजर आएगी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी, कल होगा बड़ा अनाउंसमेन्ट

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1