कानपुर में धारदार हथियार से गर्दन काटकर युवक की हत्या

जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक की धारदार हथियार से कटकर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। युवक की धारदार हथियार से काटकर घटी..

Jun 17, 2021 - 02:31
Jun 17, 2021 - 02:35
 0  3
कानपुर में धारदार हथियार से गर्दन काटकर युवक की हत्या
फाइल फोटो
  • डीसीपी पश्चिम ने हत्यारों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई

जनपद के बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत युवक की धारदार हथियार से कटकर हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई। युवक की धारदार हथियार से काटकर घटी घटना की जानकारी से ग्रामीणों हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें - थाने में मुकदमा दर्ज कराने गए युवक की खेत में मिली लाश, हत्या की आशंका

बिठूर के मोहन पुरवा गांव में रहने वाला पुत्तन कुशवाहा (30) पुत्र अयोध्या प्रसाद कुशवाहा आज दोपहर घर से निकला था। बताया जाता है कि देर शाम उसकी इलाके में कहीं पर वह कुछ लोगों के साथ मुर्गा पार्टी कर रहा था, तभी उसका किसी से विवाद हो गया।

विवाद के बाद उस पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। घटना जानकारी जैसे ही गांव वालों को हुई इलाके में खलबली मच गई। 

यह भी पढ़ें - लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में चेकिंग के दौरान पकड़े गए 9581 यात्री

सूचना मिलते ही डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी, एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला डीसीपी संजीव त्यागी बिठूर थाना अध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा के अलावा कस्बा इंचार्ज रामकृष्ण मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। बिठूर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वारदात के पीछे किसी महिला के सम्बंध की बात सामने आ रही है। डीसीपी पश्चिम संजीव त्यागी ने बताया कि पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच कर है। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें - योगी सरकार ने मिशन रोजगार को रफ्तार दी,सरकारी पदों पर एक लाख भर्ती प्रक्रिया को हरी झण्डी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1