लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में चेकिंग के दौरान पकड़े गए 9581 यात्री

लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। चारबाग रेलवे स्टेशन सहित लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली..

Jun 17, 2021 - 02:03
Jun 17, 2021 - 02:04
 0  4
लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में चेकिंग के दौरान पकड़े गए 9581 यात्री
रेलवे फाइल फोटो

लखनऊ,

लॉकडाउन के समाप्त होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ। चारबाग रेलवे स्टेशन सहित लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में जबरदस्त चेकिंग करायी जा रही है। इस दौरान बिना टिकट या अनियमित रूप से यात्रा करते हुए नौ हजार, 581 यात्री पकड़ाये।

लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में जबरदस्त से चेकिंग पर मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने कहा कि एक जून से 15 जून तक रेलवे अधिकारियों की मौजूदगी में चले चेकिंग अभियान में 9581 यात्रियों को बिना टिकट या अनियमित रूप से यात्रा करते हुए पकड़ कर चालान किया गया और उनसे 56 लाख,76 हजार, 813 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई।

यह भी पढ़ें -  रेलवे अपडेट : जबलपुर लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस इस दिन से फिर ट्रैक पर दौड़ेगी

उन्होंने कहा कि ट्रेनों के संचालन को सुचारू रूप से रखने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के दौरान अथवा ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों से पूछताछ के मध्य उनकी अनियमितता और बिना टिकट के जानकारी करने के बाद उनका चालान किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात जाने वाली ट्रेनों में भी पर्याप्त भीड़ देखी जा रही है और इन्ही ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए ज्यादा यात्री भी मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें - योगी सरकार ने मिशन रोजगार को रफ्तार दी,सरकारी पदों पर एक लाख भर्ती प्रक्रिया को हरी झण्डी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 1