चित्रकूट में बड़ा हादसा - यमुना नदी में डूबा युवक, शव लापता
चित्रकूट में एक बड़ा हादसा हुआ। एक युवक अपने चाचा के साथ एमपी के मैहर दर्शन करने के लिए जा रहा था..
चित्रकूट में एक बड़ा हादसा हुआ। एक युवक अपने चाचा के साथ एमपी के मैहर दर्शन करने के लिए जा रहा था । युवक की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है युवक कौशाम्बी जिले का रहने वाला था। युवक यमुना नदी में स्नान करने के लिए चित्रकूट के राजापुर तुलसी घाट यमुना नदी में गया था। यमुना नदी में नहाते समय तेज बहाव आने से युवक बह गया और युवक की मौत हो गई ।
यह भी पढ़ें - आजादी के अमृत महोत्सव में स्थानीय मुद्दों को लेकर व्यापक चर्चा
चाचा भतीजे राजापुर पहुंचकर दोनो लोग हनुमान जी का दर्शन करने के लिए तुलसी घाट में यमुना नहाने के लिए गए थे। तभी मृतक युवक ने गहरे पानी में छलांग लगाया तेज बहाव के चलते मृतक युवक तैर नही सका और तेज बहाव में युवक बह गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में राजापुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को तलाशने में जुटी रही।
इस बारे में राजापुर उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने बताया मृतक युवक अपने चाचा के साथ पैदल मैहर जा रहा था। दोनों ने मन बनाया कि हनुमान जी का दर्शन कर लिया जाए और दोनों लोग नदी नहाने गए और मृतक युवक ने छलांग लगा दी जिससे उसकी डूब कर मौत हो गई । शव को तलाशा जा रहा है शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट में डायरिया का प्रकोप, दो सगी बहनों की मौत से मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें - चित्रकूट में कच्ची दीवार गिरने से महिला व उसके भाई की दबकर हुई मौत