आजादी के अमृत महोत्सव में स्थानीय मुद्दों को लेकर व्यापक चर्चा

भारतीय पत्रकार संघ की जिला इकाई द्वारा मानिकपुर स्थित आदर्श इण्टर कालेज के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के..

आजादी के अमृत महोत्सव में स्थानीय मुद्दों को लेकर व्यापक चर्चा

चित्रकूट,

भारतीय पत्रकार संघ की जिला इकाई द्वारा मानिकपुर स्थित आदर्श इण्टर कालेज के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में चित्रकूट के स्थानीय मुद्दों को लेकर परिचर्चा एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुज हनुमत, मुख्य अतिथि प्रधनाचार्य राकेश सिंह चन्देल, वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव और प्रदेश संयोजक रामपाल त्रिपाठी ने माँ सरस्वती और राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में डायरिया का प्रकोप, दो सगी बहनों की मौत से मचा हड़कंप

कार्यक्रम में आये विशिष्टजानो ने क्षेत्रीय विषयों से जुड़ी समस्याओं पर अपने विचार रखें। प्रवक्ता नागेश त्रिपाठी, प्रबंधक शिव शंकर कंचनी ने पेयजल, स्वास्थ्य और रोजगार पर अपने विचार रखें। काव्यगोष्ठी के दौरान नवोदित कवि शिवांश, हास्य कवि दुर्गा चौधरी, वरिष्ठ गीतकार श्रीनारायण तिवारी, गजलकार संदीप श्रीवास्तव, कवि सर्बमय वशिष्ठ एवं कवि शिवशंकर विश्वकर्मा ने अपने अपने रचनाएँ प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव को भारतीय पत्रकार संघ द्वारा पत्रकार शिरोमणि से नवाजा गया।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए गणमान्यो को सामान्य किया गया। शिक्षा क्षेत्र से निति श्रीवास्तव, नागेश त्रिपाठी, राकेश सिंह, शिव शंकर कंचनी एवं पत्रकारिता के क्षेत्र से राजेश्वर सिंह , प्रमोद त्रिपाठी, पंकज तिवारी सहित अन्य विशिष्टजानो को भारतीय पत्रकार संघ के द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुज हनुमत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की मजबूती हेतु ऐसी परिचर्चाएं बहुत आवश्यक है जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों को नई दिशा प्राप्त हो सके । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनुज हनुमत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की मजबूती हेतु ऐसी परिचर्चाएं बहुत आवश्यक है जिससे समाज के विभिन्न क्षेत्रों को नई दिशा प्राप्त हो सके ।

यह भी पढ़ें - चित्रकूट में कच्ची दीवार गिरने से महिला व उसके भाई की दबकर हुई मौत

यह भी पढ़ें - योगा कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों पर पेड़ गिरा, आधा दर्जन बच्चे घायल

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2