चित्रकूट में कच्ची दीवार गिरने से महिला व उसके भाई की दबकर हुई मौत

जनपद चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत मऊ गुर्रदरी गांव में शनिवार को सवेरे की दीवार गिरने से...

चित्रकूट में कच्ची दीवार गिरने से महिला व उसके भाई की दबकर हुई मौत

जनपद चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत मऊ गुर्रदरी गांव में शनिवार को सवेरे की दीवार गिरने से एक महिला और उसके भाई की मौत हो गई। प्रशासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर दी है।

यह भी पढ़ें - झांसी से भोपाल तक फोरलेन हाईवे बनाने की तैयारी, दोनों शहरों की दूरी 45 किमी तक होजायेगी कम

जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कच्ची दीवार गिरने से एक गर्भवती महिला समेत बच्चे की हुई मौत का संज्ञान लिया। तत्काल उप जिलाधिकारी मानिकपुर तथा तहसीलदार मानिकपुर एवं थाना मानिकपुर को  घटना स्थल  मानिकपूर तहसील अन्तर्गत मऊ गुरदरी गांव भेज कर शासन द्वारा 4 लाख आर्थिक सहायता दैवीय आपदा के अंतर्गत दी गयी।

मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी को आवास स्वीकृत था। उप जिलाधिकारी मानिकपुर ने बताया कि आज  20 अगस्त 2022 को समय 6 बजे ग्राम मऊ गुरदरी तहसील मानिकपुर में बबिता पत्नी राजू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम टिकरी तहसील जवा जनपद रीवा मध्य प्रदेश जो अपने ससुराल में थी तथा हेतराम पुत्र हेत लाल उम्र 9 वर्ष निवासी मऊ गुरदरी बबिता के भाई की घर की दीवार गिर कर दबने से मृत्यु हो गई।

मृतका व उसके भाई की माता सीता पत्नी हेत लाल का मुख्यमंत्री आवास योजना 2022-23  के अंतर्गत आवास स्वीकृत है। राशन कार्ड मृतका की माता सीता के नाम बना है। राजस्व विभाग, पुलिस, पूर्ति विभाग मौके पर तत्कालिक सहायता प्रदान कर रहे हैं। घटना दैवी आपदा के अंतर्गत है आर्थिक सहायता हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। प्रत्येक को अतिशीघ्र 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दैवी आपदा कोष से प्रदान की जा रही है।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : फतेहपुर से अयोध्या व चित्रकूट के लिए रोडवेज बस सेवा का शुभारंभ

यह भी पढ़ें - योगा कर रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों पर पेड़ गिरा, आधा दर्जन बच्चे घायल

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
1