अखिलेश यादव को देखने की चाह में पोल पर चढ़ा युवक, करंट लगने से गिरा

सपा विजय रथ जुलूस के दौरान मौदहा निवासी युवक ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ गया। तारों के संपर्क में आने पर करंट लगने से..

Oct 14, 2021 - 03:33
Oct 14, 2021 - 03:35
 0  6
अखिलेश यादव को देखने की चाह में पोल पर चढ़ा युवक, करंट लगने से गिरा
अखिलेश यादव को देखने की चाह में पोल पर चढ़ा युवक..

सपा विजय रथ जुलूस के दौरान मौदहा निवासी युवक ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ गया। तारों के संपर्क में आने पर करंट लगने से जमीन पर आ गिरा और कपड़ों में आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने युवक के कपड़ों की आग बुझाई। तब क अखिलेश भी इस नजारे को देखकर कुछ देर रुके और युवक का करीब जाकर हालचाल भी लिया। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : विजय रथ लेकर आए अखिलेश यादव के स्वागत में कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की

मौदहा कोतवाली के परछा गांव निवासी शहबाज खान (17) पुत्र अजीम उल्ला अपने भाई तनवीर के साथ अखिलेश की विजय रथ यात्रा में शामिल होने आया था। अखिलेश को देखने की चाह में वह अमन शहीद मोहल्ले में लगे बिजली के पोल पर चढ़ गया।

इसी दौरान करंट लगने से जमीन पर आ गिरा और कपड़ों में आग लग गई। कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी भी मच गई। अखिलेश स्वयं मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने युवक के करीब जाकर उसका हालचाल लिया और कार्यकर्ताओं से उसे तत्काल अस्पताल ले जाने को कहा। शहबाज का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : गांवों में 10 घण्टे विद्युत आपूर्ति से मचा हाहाकार

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने पूरी की रक्षाबंधन की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1