नंगे पैर ही राम दर्शन को चल पड़े बुन्देलखण्ड के योगी जी!13 दिन में करेंगे 500 किलोमीटर का सफर तय

पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग करने वाले योगी सत्यनाथ महाराज जी २२ जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ओरछा से पदयात्रा पर निकल पडे है...

Jan 16, 2024 - 04:16
Jan 16, 2024 - 04:24
 0  1
नंगे पैर ही राम दर्शन को चल पड़े बुन्देलखण्ड के योगी जी!13 दिन में करेंगे 500 किलोमीटर का सफर तय

 पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग करने वाले योगी सत्यनाथ महाराज जी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ओरछा से पदयात्रा पर निकल पडे है। वह 13 दिन में 500 किलोमीटर का सफर तय करके अयोध्या में रामलला के दर्शन करेगें। 

यह भी पढ़े:ट्रेन में ड्यूटी के दौरान सिपाही रात में सो नहीं पाएंगे, एसपी जीआरपी ने बताया ये बजह

उनकी पदयात्रा महोबा के पनवाड़ी पहुंचने पर बाईपास पर दर्जनों रामभक्तो नें फूल मलाओं के साथ स्वागत किया। पदयात्रा पनवाड़ी ब्लॉक, पाठकपुरा मेन बाजार होते हुए तिवारी पुरा बस स्टेण्ड नायक तिगेला पहुंची, जगह, जगह पर नगर वासियो नें फूल वर्षा कर नारियल भेट करके अयोध्या के लिए काफ़िले के साथ रवाना किया।

यह भी पढ़े:बांदाः 700 गरीब परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह मंगलवार को

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कार्यवाह सचिन शंकर, भाजपा सह जिला मीडिया प्रभारी रामलखन सोनी, सिद्धार्थ सुल्लेरे, नितिन सोनी, रवि गुप्ता, आशीष राज गुप्ता, राहुल प्रजापति, विशाल जयसवाल कुशकेश सोनी( कल्लू) प्रेमचंद हिरदेश के सहित आधा सैकड़ा से अधिक रामभक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:रहस्यमय ढंग से तेंदुए की मौत,वन विभाग की टीम जांच में जुटी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0