बांदाः 700 गरीब परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह मंगलवार को
जनपद के जीआईसी ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इसमें लगभग 700 गरीब परिवार की बेटियों का ...
जनपद के जीआईसी ग्राउंड में मंगलवार को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। इसमें लगभग 700 गरीब परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह होगा। इस समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भी भाग लेंगे। आज जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का नरीक्षण किया।
यह भी पढ़े:झांसीः शिव मन्दिर कैलाश पर्वत के पुजारी की पत्थर से कूचकर हत्या
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने लगभग 700 गरीब परिवार की बेटियों की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने की तैयारी का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां को प्रत्येक दशा में आज शाम तक पूर्ण करने को कहा। उन्होंने विवाह कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों एवं विशिष्ट अतिथियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था करने तथा कार्यक्रम स्थल मे विकासखंड के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करने को वर एवं बेटी को बैठने की व्यवस्था करने को कहा। इसी तरह कार्यक्रम स्थल पर दो समान वितरण केंद्र बनाए जाने, एवं वितरण के लिए कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने तथा एक हेल्पडेस्क बनाए जाने और इसके साथ ही तीन विभिन्न पार्किंग स्थल बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़े:ट्रेन में ड्यूटी के दौरान सिपाही रात में सो नहीं पाएंगे, एसपी जीआरपी ने बताया ये बजह
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक से अंकुर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए समुचित ट्रैफिक की व्यवस्था एवं पार्किंग की व्यवस्था कराये जाने के साथ पुलिस कर्मियों एवं महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाने के साथ सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकार पुलिस, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े:कृषि विश्वविद्यालय में हुई पंतगबाजी प्रतियोगिता,संजीव कुमार बने विजेता