खनिज अधिकारी व उनकी टीम पर हमला करने वाले पांच गुर्गे कौन थे, जो पकडे गए

बांदा में केन नदी से बालू खनन की सूचना मिलने पर खनिज अधिकारी और उनकी टीम ने राजघाट के पास बालू की खदान पर छापा मारा इसी दौरान बालू माफियाओं के गुर्गों ने खनिज अधिकारी उनकी टीम का रास्ता रोककर हमला कर दिया।

Sep 24, 2020 - 19:04
 0  1
खनिज अधिकारी व उनकी टीम पर हमला करने वाले पांच गुर्गे कौन थे, जो पकडे गए


बांदा में केन नदी से बालू खनन की सूचना मिलने पर खनिज अधिकारी और उनकी टीम ने राजघाट के पास बालू की खदान पर छापा मारा इसी दौरान बालू माफियाओं के गुर्गों ने खनिज अधिकारी उनकी टीम का रास्ता रोककर हमला कर दिया और भालू भरे ट्रैक्टर छुड़ाकर भागने में सफल रहे।इस मामले में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आधा दर्जन मोटरसाइकिल एक बोलेरो 4 चैप्टर 2 ट्रैक्टर ट्राली दो मोबाइल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।


शहर कोतवाली अंतर्गत राजघाट मुक्तिधाम के आगे केन नदी पर अवैध खनन की सूचना मिलने पर खनिज अधिकारी व उनकी टीम अवैध खनन में लिप्त पप्पू निषाद पुत्र पुन्ना निवासी ग्योडी बाबा को पकड़ने गई थी, तभी खनन माफिया के गुर्गों ने टीम पर हमला कर दिया था।हमले के दौरान पप्पू निषाद व अज्ञात लोगों ने बालू भरे ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया था तथा जान से मारने की नियत से हमला किया था। जिसकी सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टरों व अन्य वाहनों को बरामद किया था।

भारी पुलिस बल को देखकर सभी हमलावर मौके से भाग गए थे जिस पर खनिज अधिकारी बांदा द्वारा कोतवाली में 21 सितंबर को मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। इस मामले में पप्पू निषाद को उस के लड़के सहित अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना एसआई विनोद कुमार सिंह कर रहे थे।


 इसी कड़ी में आज क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल द्वारा जगह-जगह छापेमारी की गई ।छापेमारी के दौरान पप्पू निषाद, मोहम्मद हफीज उर्फ बबलू निवासी मर्दन नाका, संजय यादव निवासी बलखंडी नाका, विनोद निषाद निवासी ग्योडी बाबा, मिथिलेश पुत्र मेवा लाल निवासी ग्योडी बाबा को गिरफ्तार किया गया। इन्हें गिरफ्तार करने में वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश कुमार सिंह एसआई विनोद कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अवधेश मिश्रा ,अभिषेक पांडे ,पंकज कुमार व अनिल कुमार शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0