बांदा में अवैध बालू खनन में पुलिस व प्रशासन की रेकी करने वाले कौन-कौन हुए गिरफ्तार, जानें 

जनपद में अवैध खनन के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा की जाने वाली चेकिंग की रेकी की जा रही थी पुलिस ने लोकेशन देते हुए 13 तक्कों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से मोबाइल फोन व चार बोलोरो कार बरामद की है...

Oct 31, 2020 - 19:33
Oct 31, 2020 - 19:43
 0  2
बांदा में अवैध बालू खनन में पुलिस व प्रशासन की रेकी करने वाले कौन-कौन हुए गिरफ्तार, जानें 

जनपद में अवैध खनन के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा की जाने वाली चेकिंग की रेकी की जा रही थी। पुलिस ने लोकेशन देते हुए 13 तक्कों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से मोबाइल फोन व चार बोलोरो कार बरामद की है।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : अवैध खनन पर आधा दर्जन मौरंग खदानों में छापेमारी

इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में अवैध खनन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। यह व्यक्ति चार पहिया वाहनों से गाड़ियों के आगे पीछे चल कर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले चेकिंग अभियानों की रेकी करते थे चेकिंग की संभावनाओं को देखते हुए ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों को चेकिंग स्थान से पहले ही रोक देते थे। जब चेकिंग समाप्त होती थी तो गाड़ियों को जनपद की सीमा से पार करके अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते थे। यह वही व्यक्ति हैं जो आम लोगों के बीच खड़े होकर अपने कृत्य को अंजाम देते थे लेकिन इन्हें पहचान पाना बहुत मुश्किल था।

यह भी पढ़ें - तोपें चित्रकूट में बनेंगी और यह जिला दुश्मन के दांत खट्टे करेगा : सीएम योगी

पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा इनको पकड़ने के लिए रणनीति तैयार की गई और क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया तथा बनाई गई रणनीति के तहत पुलिस व प्रशासन की टीम ने 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अपनी प्रक्रिया नरैनी रोड मेडिकल कॉलेज के पास से शुरू की और बाबूलाल चैराहे तक इन 13 व्यक्तियों को ओवरलोड वाहनों को लोकेशन देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे औद्योगिक कॉरिडोर के रूप में होगा विकसित

पकड़े गए अभियुक्तों में गुफरान पुत्र हिसाबउद्दीन, गुफरान पुत्र हसन निवासी रोखान थाना ललौली फतेहपुर, सहनेवाल पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी रोखान फतेहपुर ,हनीफ पुत्र छोटे निवासी हरदौल तलैया कोतवाली नगर बांदा, सिकंदर पुत्र अहमद अली निवासी ईदगाह रोड अलीगंज बांदा, धीरेंद्र सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह निवासी बैरागढिया फतेहपुर, उमर पुत्र मुख्तार निवासी हजरतगंज थाना ललौली फतेहपुर, राजू पुत्र जयराम निवासी बैरागढ़िया हुसैनगंज फतेहपुर, शिव शंकर सिंह पुत्र रामदेव सिंह निवासी बैरागढ़िया हुसैनगंज फतेहपुर, फारुख पुत्र अबरार अहमद निवासी हाथीखाना अलीगंज कोतवाली नगर बांदा, रिजवान अहमद पुत्र वली अहमद निवासी खांईपार बांदा, नाजिम अहमद पुत्र आबिद अली निवासी पावर हाउस के सामने कोतवाली देहात बांदा, इरशाद पुत्र आलिव निवासी पुरेशिया थाना जायस जनपद अमेठी शामिल है, इनके कब्जे से मोबाइल चार बोलोरो कार बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें - सरदार पटेल का पूरा जीवन भारत गणराज्य की एकता-अखंडता के लिए समर्पित

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0