रिटायर्ड सदर कानूनगो अयोध्या बाबू को श्रद्धांजलि

जनपद के जाने-माने सदर कानूनगो अयोध्या बाबू का पिछले दिनों बीमारी के चलते आकस्मिक निधि निधन हो गया...

Jan 31, 2024 - 09:28
Jan 31, 2024 - 09:31
 0  1
रिटायर्ड सदर कानूनगो अयोध्या बाबू को श्रद्धांजलि

बांदा, जनपद के जाने-माने सदर कानूनगो अयोध्या बाबू का पिछले दिनों बीमारी के चलते आकस्मिक निधि निधन हो गया, वे 63 वर्ष के थे। मंगलवार को उनके निज निवास धीरज नगर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़े : झाँसी : श्री चित्रगुप्त चौराहा घोषित किए जाने पर हर्ष

जिले के कैरी गांव के मूल निवासी अयोध्या बाबू अपने सेवा काल के दौरान लेखपाल पद में रहकर लगभग चार जनपदों में सेवाएं दी। बाद में बांदा में सदर कानूनगो पद रहे।

यह भी पढ़े : जालौन में गुरुवार से दिखेगी बुंदेलखंड महोत्सव की झलक

यहां मौजूद वक्ताओं ने बताया कि अयोध्या बाबू फील्ड बुक और हड़बंदी बनाने में माहिर थे। इस मामले में उनसे विभागीय कर्मचारी सलाह मांगते थे। इतना ही नहीं सेवानिवृत होने के बाद भी तमाम भूमि विवादों को निस्तारित कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लोगों ने बताया कि कोई भी बड़ा जमीनी विवाद हो वह दोनों पक्षों को बिठाकर हंसते-हंसते विवाद को उलझा देते थे। श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

यह भी पढ़े : झांसी में जिले के कई थाना प्रभारी किए गए इधर से उधर

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0