कोरोना वैक्सीनेशन से नहीं हार्ट अटैक से हुई वार्ड ब्वाय की मौत : सीएमओ

जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना वैक्सीनेशन नहीं बल्कि हार्ट..

Jan 18, 2021 - 09:23
Jan 18, 2021 - 10:01
 0  1
कोरोना वैक्सीनेशन से नहीं हार्ट अटैक से हुई वार्ड ब्वाय की मौत : सीएमओ

मुरादाबाद, 

जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कोरोना वैक्सीनेशन नहीं बल्कि हार्ट अटैक आया है। सीएमओ ने कहा है कि महिपाल की मृत्यु में कोरोना वैक्सीन का कोई संबंध नहीं पाया गया है।

उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई। मुरादाबाद जिला अस्पताल के वार्ड ब्वाय महिपाल सिंह ने शनिवार को जिला अस्पताल केंद्र में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था। रविवार की दोपहर को महिपाल को सांस लेने में तकलीफ और सीने में जकड़न महसूस होने पर एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर महिपाल की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें - ताण्डव: मायावती बोलीं, आपत्तिजनक दृश्य हटाएं जाएं, भाजपा ने कहा जन भावनाओं से खिलवाड़

परिजनों ने कोरोना टीके को मौत का कारण बताया तो हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। 

सीएमओ डाॅ. एमसी गर्ग का कहना है कि डाॅ. शशिभूषण, डाॅ. निर्मल अरोड़ा और डाॅ. आरपी मिश्रा के पैनल ने महिपाल के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम मौत का कारण हार्ट अटैक आया है। कोराना वैक्सीन से इसका कोई संबंध नहीं पाया गया। विसरा जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। 

सीएमओ का कहना है कि परिजनों ने भी वार्ड ब्वाय को पहले से ही निमोनिया की शिकायत होने की बात स्वीकार की थी। ऐसे में कोरोना वैक्सीन पर उठ रहे सवालों पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने विराम लगा दिया है।

यह भी पढ़ें - बांदा में 10 दिन में खोजे 256 मरीज, प्रदेश में अव्वल

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0