बांदा में 10 दिन में खोजे 256 मरीज, प्रदेश में अव्वल

देश को टीबी रोग से मुक्ति दिलाने के लिए 26 दिसंबर से ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ अभियान तीन चरणों..

Jan 18, 2021 - 08:40
Jan 18, 2021 - 09:40
 0  10
बांदा में 10 दिन में खोजे 256 मरीज, प्रदेश में अव्वल

टीबी मुक्ति के लिए प्रदेश में 25 तक चलेगा अभियान 

देश को टीबी रोग से मुक्ति दिलाने के लिए 26 दिसंबर से ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है । दूसरे चरण में दो से 12 जनवरी तक एसीएफ (एक्टिव केस फाइंडिंग) अभियान चलाया गया, जिसमें प्रत्येक जनपद को 10 के स्थान पर 20 प्रतिशत आबादी पर टीबी रोगी खोजने का लक्ष्य दिया गया।

प्रदेश में बांदा जनपद में सबसे ज्यादा 256 मरीज खोजे गए हैं। इनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी मरीज खोज के लिए प्रदेश में 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक अभियान चलाया जा रहा है। एसीएफ के तहत टीमों ने घर-घर जाकर लोगों से टीबी के लक्षणों को लेकर सवाल किए। उनके आधार पर बलगम की जांच कराई गई। अभियान में 256 नए टीबी के मरीज पाए गए।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : सरिया से लदी ट्रैक्टर ट्राली खड्ड में पलटी, चालक की मौत

जिले की चार लाख आबादी में विशेष अभियान चलाने का लक्ष्य निर्धारित था। इसमें 3,47,993 लोगों की स्क्रीनिग की गई। लक्षणों के आधार पर  1570 लोगों के बलगम व एक्सरे जांच की गई। इसमें बलगम जांच से 153 व एक्सरे के जरिए 103 मरीज चिन्हित किए गए। इन सभी मरीजों को चिन्हित करने के साथ ही उपचार शुरू कर दिया गया है।

अभियान में 160 टीमें और 32 सुपरवाइजर लगाए गए थे। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. एमसी पाल ने बताया कि 20 प्रतिशत आबादी के लक्ष्य में प्रदेश में सबसे ज्यादा 256 मरीज बांदा में खोजे गए। उन्होंने कहा कि पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है कि यहां इतनी संख्या में रोगियों को खोजा जा सका।

उन्होंने बताया कि टीबी की जांच और उपचार की निःशुल्क सुविधा जिले में उपलब्ध है। अपने आस-पास किसी भी व्यक्ति में टीबी में लक्षण दिखे तो उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं। कहा कि यदि किसी परिवार में पहले से ही कोई टीबी का मरीज है, तो उस परिवार के अन्य सदस्यों को टीबी होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसीलिए टीबी के सभी मरीजों के परिवारों की स्क्रीनिग भी की गई है। 

यह भी पढ़ें - लखनऊ रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि 

टीबी कार्यक्रम के जिला समन्वयक प्रदीप वर्मा ने बताया कि टीबी का इलाज करा रहे प्रत्येक मरीज को उपचार के दौरान ‘निक्षय पोषण योजना’ के तहत सरकार से 500 रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि उनके खाते में दी जा रही है।

एसीएफ. के दौरान जो भी मरीज मिले हैं, उनका उपचार शुरू करने के साथ ही निक्षय पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। उन्हें अपने खानपान का ध्यान रखने को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रति माह उनके खाते में पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीजल शेड झाँसी में किये गए विभिन्न उदघाटन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0