विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के होनहारों ने जनपद बाँदा में लहराया परचम
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से शानदार...

अरिहन्त शुक्ला ने 97.4% अंकों के साथ किया टॉप, कुल 29 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए वहीं विद्यालय की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रा रिया सोनी ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया।
बाँदा। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणामों में विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और जनपद का नाम गौरवान्वित किया। इस बार कक्षा दसवीं के छात्र अरिहन्त शुक्ला पुत्र आलोक नारायण शुक्ला ने 97.4% अंक प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया। अरिहन्त ने कंप्यूटर में 100% तथा विज्ञान में 98% अंक अर्जित किए।
विद्यालय की अन्य होनहार छात्राएँ भी पीछे नहीं रहीं। आकृति पुत्री कुलदीप कुमार यादव ने 95.6% और आनंदी सोनी पुत्री रामप्रकाश सोनी ने 95.4% अंकों के साथ क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के कुल 29 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि निरंतर परिश्रम, उत्कृष्ट शिक्षण एवं विद्यालय प्रबंधन का सहयोग उन्हें नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम है।
90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं इस प्रकार हैं:
शिखा (95%), देवांश (94.8%), शिवांश श्रीवास्तव (94.8%), समृद्धि सोनी (94.2%), कृति द्विवेदी (93.6%), आयुष कुमार (93%), हर्षवर्धन सेठ (92.8%), सक्षम साहू (92.4%), विराट शुक्ला (92.2%), महाआफताब (92.2%), शशांक नामदेव (91.8%), अंशुमान सिंह (91.8%), दिव्यांश साहू (91.6%), सौरभी अग्रवाल (91.4%), सिद्धार्थ चौरसिया (91.4%), उज्ज्वल तिवारी (91.4%), आदित्य तिवारी (91.2%), आरवी मिश्रा (91%), सादिया खातून (90.8%), अनुष्का खरे (90.8%), अरबिया अहमद (90.8%), सांभवी चतुर्वेदी (90.4%), शशांक पाठक (90.2%), हादिया खातून (90.2%), नंदनी कुशवाहा (90.2%) एवं कृतिका सोनी (90.2%)।वहीं विद्यालय की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रा रिया सोनी ने 95% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने मिठाई वितरण कर छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के साथ खुशी साझा की।
विद्यालय के प्रबंधक एवं केसीएनआई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के संस्थापक चेयरमैन अरुण कुमार निगम ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि,
“विद्यालय सदैव छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण, संसाधन और मार्गदर्शन देने के लिए तत्पर है तथा उच्चतम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्या ने भी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।
What's Your Reaction?






