वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-लखनऊ एक्सप्रेस इतनेे दिनों तक रहेगी रद्द
लखनऊ से प्रतिदिन वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) तक चलने वाली एक्सप्रेस विशेष को 6 दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन 29 जून से 5...
लखनऊ से प्रतिदिन वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) तक चलने वाली एक्सप्रेस विशेष को 6 दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है। यह ट्रेन 29 जून से 5 जुलाई तक रद्द रहेगी। इस रूट पर रेलवे द्वारा कार्य कराए जाने से इस ट्रेन को रद्द किया गया है।
यह भी पढ़ें -हमीरपुर में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, पुलिस ने चौबीस घंटे में इस दरिंदे को भेजा जेल
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि रेल गाड़ी संख्या 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 01824 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मी झांसी अनारक्षित विशेष को 29 जून से 5 जुलाई तक रद्द किया गया है। कार्य पूर्ण हो जाने पर ट्रेन को पुनः इसी इसी रूट पर चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें - अमृतसर - विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस बांदा सहित इन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी
यह भी पढ़ें -बांदाः डीएम कार्यालय के बाहर फरियादी के साथ मारपीट करने वाला, सिटी मजिस्ट्रेट का गनर निलंबित
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से लखनऊ के बीच चलने वाली यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, मुस्तरा, गढ़मऊ, पारीछा, चिरगांव, नंदखास, मोठ, एरच रोड, परौना, एट, भुआ, उरई, आटा, उसरगांव, कालपी, चौंराह, पुखराया, मलासा, लालपुर, तिलौंची, पामां, रसूलपुर गोगुमऊ, बिनौर, भीमसेन, गोविंदपुरी, कानपुर सेंट्रल, कानपुर ब्रिज बायां किनारा, मगरवारा, उन्नाव, सोनिक, अजगैन, कुसुंभी, जैतीपुर, हरौनी, पिपरसंड, अमौसी, मानक नगर और लखनऊ स्टेशनों पर ठहराव लेती है। रेलवे ने 6 दिनों के लिए दोनों दिशाओं में इसके परिचालन को रद्द कर दिया है।