अमृतसर - विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस बांदा सहित इन रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी
गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर - विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस आज गुरूवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से अपने निर्धारित मार्ग के...
गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर - विशाखापत्तनम सुपर फास्ट एक्सप्रेस आज गुरूवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, महोबा, बांदा, ओहन, कटनी, न्यू कटनी जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़ें -ग्लोबल समिट का प्रस्तावित, बायो सीएनजी और फर्टिलाइजर प्लांट का हुआ भूमि पूजन
झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बतायाकि सप्ताह के 3 दिन (अमृतसर जंक्शन) से (विशाखापट्नम) तक चलती है। 20808 Mail Express ट्रेन, अमृतसर जंक्शन से 11.55 बजे निकलती है और 09.40 बजे विशाखापट्नम पहुँचती है। 20808 ट्रेन, कुल 45 घंटे 45 मिनट में यह सफ़र तय करती है एवं यात्रा के दौरान 46 स्टेशनों पर रुकती है। नई दिल्ली पर यह ट्रेन सबसे लंबे समय, अधिकतम 25 मिनट तक रुकती है। इस मार्ग पर 2A,3A, SL श्रेणी की सीटें उपलब्ध हैं। फिलहाल यह ट्रेन आज रूट बदलकर महोबा बांदा से होकर गुजरेगी।
बांदा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने बताया कि इस ट्रेन के यहां से गुजरने की सूचना प्राप्त हुई है लेकिन अभी टाइम निर्धारित नहीं है।
यह भी पढ़ें -हमीरपुर में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी, पुलिस ने चौबीस घंटे में इस दरिंदे को भेजा जेल