राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बाँदा में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025) के अंतर्गत पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में...

Jan 28, 2025 - 17:06
Jan 28, 2025 - 17:10
 0  3
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बाँदा में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं

बांदा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025) के अंतर्गत पी.एम. श्री राजकीय इंटर कॉलेज बांदा में जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडलीय मास्टर ट्रेनर एवं समन्वयक डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर जागरूकता फैलाने के साथ हुई। उन्होंने प्रतियोगिता के नियमों और प्रक्रियाओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागी:

भाषण प्रतियोगिता:

  • प्रथम स्थान: श्रद्धा गुप्ता (भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज)
  • द्वितीय स्थान: ओम सिंह (राजकीय इंटर कॉलेज बांदा)
  • तृतीय स्थान: शिवा रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटिया कला

क्विज प्रतियोगिता:

  • प्रथम स्थान: संदीप (रणछोड़ दास इंटर कॉलेज खपटियां कला)
  • द्वितीय स्थान: हर्षित श्रीवास (राजकीय इंटर कॉलेज बांदा)
  • तृतीय स्थान: अशरफ खान (खानकाह इंटर कॉलेज बांदा)

चित्रकला प्रतियोगिता (पोस्टर):

  • प्रथम स्थान: विजयलक्ष्मी पाल (भगवती प्रसाद ओमर बालिका इंटर कॉलेज)
  • द्वितीय स्थान: साफिया खातून (खानकाह इंटर कॉलेज बांदा)
  • तृतीय स्थान: सुलेखा (राजकुमार इंटर कॉलेज नरैनी)

कार्यक्रम के दौरान डॉ. पीयूष मिश्र ने घोषणा की कि विजेता प्रतिभागियों के बैंक खातों में पुरस्कार राशि शीघ्र ही परिवहन विभाग द्वारा भेजी जाएगी।

समारोह का समापन और उत्साहवर्धन

जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार और राजकीय इंटर कॉलेज बांदा के प्रधानाचार्य धर्मराज ने विजेता छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

निर्णायक और सहभागिता:

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में प्रमोद शुक्ला, आनंद मणि त्रिपाठी, डॉ. राजेंद्र द्विवेदी और आकांक्षा त्रिपाठी शामिल रहे। विभिन्न विद्यालयों के नोडल शिक्षकों ने भी इसमें सहभागिता की।

कार्यक्रम का समापन डॉ. पीयूष मिश्र द्वारा प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाकर किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0