घर में सो रहे चार मजदूरों के लिए काल बना बेकाबू ट्रक
निर्माणाधीन पुलिया में शटरिंग का काम करने आए लखीमपुर खीरी के चार मजदूर काम करने के बाद रात में..
निर्माणाधीन पुलिया में शटरिंग का काम करने आए लखीमपुर खीरी के चार मजदूर काम करने के बाद रात में अस्थाई रूप से बनाए गए मकान में सो रहे थे,जिन्हें अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया।
जिससे एक मजदूर की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर में 1185 फाइलेरिया रोगियों की पहचान
घटना बीती रात कालिंजर थाना क्षेत्र के समीप सुखना नाले के पास हुई।थाने से लगभग 3 किलोमीटर दूर से सतना की ओर जाने वाले रोड पर पुलिया का निर्माण हो रहा है जिसमें शटरिंग का काम करने लखीमपुर खीरी के मजदूर आए थे।यह लोग पुलिया से लगभग 30 मीटर दूर अस्थाई मकान बनाकर रह रहे थे
बीती रात अचानक एक बेकाबू ट्रक मकान में घुस गया और घर में सो रहे मजदूरों को रौंद दिया। इनमें आशीष (28) पुत्र इंद्रपाल की घटनास्थल पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें - बाँदा : महिला के बाद अब बच्चे का शव कब्र से निकलवाया
जबकि रामजी, सरोज और संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कालिंजर रामजी सिंह ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल अस्पताल भेजा गया है।
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मृतक के चचेरे भाई मनोज कुमार ने बताया कि मृतक और घायल एक ही गांव के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें - रेलवे ने प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन का फेरा बढ़ाया