मौरंग खदान में भरे पानी में नहाने गए दो नाबालिग डूबे, दोनों की मौत

प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो के भरवा गांव में पानी से भरे मौरंग की खदान में दो नाबालिग बच्चों की डूबने से...

May 7, 2024 - 01:44
May 7, 2024 - 01:48
 0  3
मौरंग खदान में भरे पानी में नहाने गए दो नाबालिग डूबे, दोनों की मौत

दोनों नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

भोपाल/छतरपुर। प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो के भरवा गांव में पानी से भरे मौरंग की खदान में दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जहां सोमवार देर रात तक दोनों के शव को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया। एक बच्चे के शव को देर शाम को ही बाहर निकाला गया, जबकि दूसरे नाबालिग के शव आज मंगलवार सुबह निकाला गया। वहीं दोनों नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़े : लोस चुनाव : उप्र के कई मतदान केंद्रों में खराब मिली ईवीएम

जानकारी के अनुसार यह घटना छतरपुर जिले के खजुराहो के बमीठा थाना चन्द्रनगर चौकी अंतर्गत सूरजपुरा ग्राम पंचायत के भरवा गांव की है। जहां गर्मी के मौसम में पानी से भरे मौरंग की खदान (पोखर तालाब) में कृष्णा पुत्र कल्लू अहिरवार उम्र 15 वर्ष और बॉबी पुत्र मनसुख लाल अहिरवार उम्र 11 वर्ष नहाने गए थे। तालाब गहरा होने के कारण दोनों नाबालिग उसमें डूब गए और उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े : दमोह : दो बच्चों की हत्या मां ने ही कर दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे। जिसके बाद एक बच्चे के शव को देर शाम को ही बाहर निकाला गया, वहीं दूसरे नाबालिग के शव को मंगलवार सुबह निकाला। जिसके बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0