राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने वाले दो अभियुक्त तमंचा सहित गिरफ्तार
जनपद में जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया गांव में दो अभियुक्तों ने मिलकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी..
जनपद में जसपुरा थाना क्षेत्र के गडरिया गांव में दो अभियुक्तों ने मिलकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें - ब्लाक प्रमुख चुनाव के नामांकन में बवाल कही पत्थर, हथगोले चले, कही कई राउंड फायरिंग
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वनरक्षक रेंज पैलानी द्वारा सूचना दी गई थी कि गडरिया गांव में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी गई है। इस सूचना के आधार पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह द्वारा टीम गठित कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।
जिससे उप निरीक्षक पुनवासी राम गौरव, कांस्टेबल बृजेश कुमार व कांस्टेबल देवेंद्र ने चौडगरा मोड कस्बा जसपुरा से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।
पकड़े गए अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मोर की हत्या की है।पकड़े गए अभियुक्तों में विकास गिहार पुत्र विश्वनाथ व अजीत गिहार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम इंगोहटा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर के बताए जाते हैं।
यह भी पढ़ें - मोदी मंत्रिमंडल में बुंदेलखंड के भानु प्रताप वर्मा को मिली जगह, मिलेगी विकास को रफ्तार
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के आसपास जमीन की कीमत तीन गुनी तक महंगी, कारखाने, बाजार और होटल बनेंगे