सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बाँदा में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बाँदा में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ...
एएसपी शिवराज रहे मुख्य अतिथि, विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर किया सम्मानित
बाँदा। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, बाँदा में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज दिनांक 10 दिसंबर 2025 को उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवराज (ए.एस.पी. बाँदा) रहे। उन्होंने माता सरस्वती एवं प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने दिखाया खेल कौशल
कक्षा 6 से 9, 11 एवं 12 तक के छात्र-छात्राओं ने अनेक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। आज आयोजित प्रमुख प्रतियोगिताएँ इस प्रकार रहीं—
-
कक्षा 6: 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प
-
कक्षा 7: 50 मीटर, 100 मीटर रेस, लॉन्ग जम्प, रिले रेस
-
कक्षा 8: 100 मीटर रेस, 110 मीटर हर्डल (बॉयज़), लॉन्ग जम्प, रिले रेस
-
कक्षा 9: 100 मीटर रेस, गोला फेंक, ऊँची कूद (बॉयज़), रिले रेस
-
कक्षा 11: 100 मीटर रेस, 110 मीटर हर्डल, शॉट पुट, लॉन्ग जम्प, रिले रेस
-
कक्षा 12: लंबी कूद, गोला फेंक
रंगारंग ड्रिल्स ने जीता दर्शकों का मन
छात्र-छात्राओं ने आकर्षक ड्रिल प्रस्तुत कर वातावरण को रंगारंग बना दिया।
प्रमुख प्रस्तुतियाँ—
-
कक्षा 6 – योगा ड्रिल
-
कक्षा 7 – बटरफ्लाई ड्रिल
-
कक्षा 8 – फ्लैग ड्रिल
-
कक्षा 9 – हनुमान चालीसा ड्रिल
-
कक्षा 11 – योगा एवं पर्यावरण संरक्षण ड्रिल
मुख्य अतिथि शिवराज ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
गोल्ड मेडल हासिल करने वाले विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं—
कक्षा 6:
आर्यन, सृष्टि, सम्राट, अग्रिमा, अमित, अनश्रिका, अंकुश, सौम्या, सूर्यांश, जीवांश
कक्षा 7:
शिव, अदिति, अनंत, ईशानी, खुशी, आर्यन, कौशिकी, योगिता, अभिनव, सुभी, अवंतिका, पियूष
कक्षा 8:
साध्वी, आलोक, शाश्वत, समीर, तन्या, पृथ्वी, वीरभान
कक्षा 9:
अर्पित, अंशिका, आरव, दिक्षेश, अनुज, अर्णव, साहिल
कक्षा 11:
अखण्ड आदित्य, अनुभव, गुनगुन
कक्षा 12:
कुशाग्र, गौरव, आशुतोष, राज, विश्वास
रिले रेस विजेता:
-
कक्षा 9 – आर्यभट्ट गृह
-
कक्षा 11 – रमन गृह
इसके साथ ही 30 नवंबर 2025 को पुलिस लाइन में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
खेलकूद जीवन में महत्वपूर्ण: एएसपी शिवराज
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री शिवराज ने कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश के दौरान विशेष प्राथमिकता मिलती है, इसलिए सभी को खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
अतिथियों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन
संस्था की डायरेक्टर श्रीमती मीरा चौधरी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती रीना सिंह ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर श्रीमती रूपम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे अभिभावकगण एवं विशिष्टजन—
रवीन्द्र शर्मा, मनीष गुप्ता, अंकित कुशवाहा, श्याम जी निगम, अल्बर्ट रस्किन सहित अनेक गणमान्य लोग, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
