दर्दनाक : सोते समय सांप ने एक ही परिवार के 4 बच्चों को डसा, तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के शहर बांदा में सोमवार को तड़के घर में सोते समय एक ही परिवार के 4 बच्चों को विषैले सर्प ने...

Aug 8, 2022 - 05:54
Aug 9, 2022 - 03:33
 0  11
दर्दनाक : सोते समय सांप ने एक ही परिवार के 4 बच्चों को डसा, तीन बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश के शहर बांदा में सोमवार को तड़के घर में सोते समय एक ही परिवार के 4 बच्चों को विषैले सर्प ने डस लिया। जिससे सबसे छोटे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। दो बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें - बांदा नवाब और रानी लक्ष्मीबाई के बहन-भाई रिश्ते की प्रतीक उनकी तस्वीर लाल किले में सजी

बांदा शहर के राजपूत नगर में रहने वाले कामता राजपूत का पूरा परिवार सोमवार को सवेरे सो कर भी उठा नहीं था।तभी किसी विषैले सर्प ने एक साथ घर के चार बच्चों को डस लिया। बच्चों के  रोने चीखने पर परिवार के लोगों चिंता हुई, इससे पहले की कुछ कर पाते। सबसे छोटे बच्चे 6 वर्षीय अमन की मौत हो गई जिससे घर के लोगों में हड़कंप मच गया।

 आनन-फानन में रक्षा (14) रचना (16) और दीक्षा (8) को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों बच्चों को इलाज के लिए दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा को रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही रक्षा (14) की मृत्यु हो गई जबकि रचना और दीक्षा की हालत गंभीर बताई जा रही थी इनमें से एक बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है, एक का इलाज जारी है।

snake, saap

इस बीच कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत में बताया कि सर्पदंश से अब तक 3 बच्चे को मौत हो गई है एक बच्चे का इलाज चल रहा है। इस घटना से परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा स्टेट के नवाब ने निभाया था झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की ‘राखी का फर्ज’

यह भी पढ़ें - ट्रेन भटक गई रास्ता, जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और, टला हादसा

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0