चित्रकूट : यातायात प्रभारी द्वारा वाहनों की चेकिंग, 65 वाहनों से 60,000 रूपये किया पेन्डिंग ई-चालान
यातायात माह नवम्बर के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात प्रभारी शयोगेश कुमार..
यातायात माह नवम्बर के क्रम में आज पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में यातायात प्रभारी शयोगेश कुमार यादव द्वारा स्कूली वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया । यातायात प्रभारी द्वारा स्कूली वाहनों को चेककर चालक को क्षमता से अधिक बच्चे न बिठालने, धीमी गति एवं सावधानी पूर्वक वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु एवं चौराहा/तिराहा पर मोड़ते समय सावधानी रखने हेतु बताया गया एवं बच्चों को बस से उतारते चढ़ाते समय ध्यान रखें कि जब तक बच्चे सही सलामत उतर व चढ़ न जाए जबतक वाहन कतई न चलाए।
यह भी पढ़ें - अजीत सिंह बनाए गए खजुराहो फिल्म फेस्टिवल के बुंदेलखंड प्रभारी
वाहनो में लगे आग बुझाने वाले सिलेण्डर एव फर्स्ट एड बॉक्स को चेक किया गया । यातायात प्रभारी द्वारा जिन वाहनों में फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध नही थे उनके चालकों को हिदायत देकर शीघ्र लगवाने हेतु निर्देशित किया गया । यातायात प्रभारी द्वारा स्कूली वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी गयी कि वाहन चलाते समय बच्चों के सामने गुटखा, सिगरेट एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करें और न ही नशा करके वाहन चलाये ।
यातायात प्रभारी द्वारा 03 सवारी, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, ओवरलोड, प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों की चेकिंग की गयी चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, सीट बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने एवं निर्धारित गति सीमा में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने हेतु, ओवर स्पीड न चलाए, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग न करने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया तथा वाहन चालको को यातायात जागरूकता पम्पलेट्स वितरित किये गये । वाहन चेकिंग के दौरान 03 सवारी, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, ओवर स्पीड, प्रेशर हॉर्न एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले 65 वाहनों से 60000 रूपये पेन्डिंग ई-चालान किया गया ।
यह भी पढ़ें - लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए ग्रामश्री मेला उत्कृष्ट पहल - सांसद आरके सिंह पटेल
यह भी पढ़ें - बॉलीवुड हस्तियों ने शाहरुख़ खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई