इस महिला ने पूर्व प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा

जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने पूर्व प्रधान सहित 9 लोगों पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला..

इस महिला ने पूर्व प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज कराया छेड़खानी का मुकदमा
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने पूर्व प्रधान सहित 9 लोगों पर छेड़खानी और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े : बाँदा : युवक लापता, बहन की शादी पर संकट, सवर्ण आर्मी ने बढ़ाया मदद का हाथ  

पीड़िता के मुताबिक, वह अपने दरवाजे के सामने थी, जब ओंकार सिंह, श्याम सिंह, मकरद सिंह, मंजू सिंह और राजाबाबू सहित अन्य लोग पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुए वहां आए। आरोप है कि ओंकार सिंह और श्याम सिंह लाठी-डंडे लिए हुए थे। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने घर में घुसकर उसे जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों और थप्पड़ों से मारा। उन्होंने पीड़िता का ब्लाउज फाड़कर उसके कपड़े उतारने की कोशिश की।

यह भी पढ़े : महाकुम्भ : 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा करेंगे हाईटेक रिमोट लाइट बॉय

घटना के दौरान पीड़िता के पति ने जब हस्तक्षेप किया, तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने किसी तरह मामला शांत कराया। घटना के दौरान पीड़िता के पति ने जब हस्तक्षेप किया, तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पीटा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने किसी तरह मामला शांत कराया।

पीड़िता ने यह भी बताया कि उसकी बेटी की शादी 22 नवंबर को थी। शादी के दिन राजन सिंह, निर्भू सिंह और धीरू सिंह ने अवैध हथियारों के साथ दरवाजे पर पहुंचकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने बारातियों के साथ मारपीट कर शादी रोकने की कोशिश की। इस दौरान पीड़िता के बेटे ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद से वह और उसका परिवार दहशत में है। गांव के लोगों ने भी बताया कि पूर्व प्रधान और उसके साथियों की दबंगई से गांव में डर का माहौल है। इन लोगों पर महिलाओं के साथ छेड़खानी और बलात्कार की कोशिश के कई पुराने आरोप भी हैं। एक महिला ने तो पूर्व प्रधान की हरकतों से तंग आकर गांव छोड़ दिया था।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बीएनएस 2023 के तहत धारा 191(2), 191(3), 190, 333, 115(2), 352, 351 (3), 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0