इस शख्स ने की, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बजरंग दल ने कराया मुकदमा
प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...
ललितपुर, प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े- देश में बजा चित्रकूट का डंका, डीएम अभिषेक आनंद को मिला पीएम अवार्ड
राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग मंत्री कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौकाबाग निवासी सचिन दुबे ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते बीस अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का नाम लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए रोहित शिवाजी जैन के द्वारा एक वीडियो वायरल किया गया है, जो जनपद ललितपुर के कई लोगों को मोबाइल में भेजा गया है। जिससे सभी संगठन एवं देश के प्रति सदभावना रखने वाले लोगों को आघात पहुंचा है और देश के स्वच्छ छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।
यह भी पढ़े - आज शाम जारी होने वाली लिस्ट में वन्दना पर लगेगी मुहर ?
रोहित जैन शिवाजी के द्वारा धार्मिक उन्माद पैदा किए जाने का प्रयास किया गया है। जबकि जनपद में नगर पालिका चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है। कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े - प्रेमी युगल का रिश्ता परिवार को नहीं था मंजूर, दोनों ने उठाया खौफनाक कदम