जखनी क्रिकेट टूर्नामेंट में नरसिंह क्लब विजेता बना 

जखनी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में आज नरसिंह क्लब जखनी व छनेहरा क्लब जखनी के बीच फाइनल मुकाबला हुआ..

Feb 20, 2021 - 07:33
Feb 20, 2021 - 07:39
 0  1
जखनी क्रिकेट टूर्नामेंट में नरसिंह क्लब विजेता बना 

जखनी क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में आज नरसिंह क्लब जखनी व छनेहरा क्लब जखनी के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें नरसिंह क्लब ने छनेरा क्लब जखनी को 5 रनों के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 24 जनवरी को हुआ था जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की 15 टीमों ने भाग लिया। आज फाइनल मुकाबला हुआ इस मुकाबले में 15 ओवर में नरसिंह क्लब जखनी ने 100 रन बनाए जबकि रोमांचक मैच में छनेहराक्लब जखनी के खिलाड़ी 95 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें - सडकें बदलेंगी बदहाल बुंदेलखंड की सूरत, फिर होगा तेजी से विकास

और उन्हें 5 रनों से पराजय का सामना करना पड़ाइस मौके पर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक दिनेश कुमार दीक्षित ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।

साथ ही उन्होंने बैंक की ओर से विजेता टीम को क्रिकेट किट देने की घोषणा की। इस मौके पर अमित सेठ भोलू , शिव चरण शुक्ला जिला अध्यक्ष सहकार भारती शैलेंद्र सिंह सेंगर व ददू अवस्थी आदि मौजूद रहे।

इनके अलावा रामबली सिंह, आदिल खान ,अबरार अली शिवम, ऋतुराज ,युवराज सिंह रोहित, बरकत,कमलेश कुमार ने भी भाग लिया ।

यह भी पढ़ें - बिग बॉस 14 फिनाले: अभिनव शुक्ला ने फिनाले से पहले ही की 'पावरी',  और बताया विनर

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0