बांदा में मतदाता जागरूकता अभियान की कमान थर्ड जेंडरों ने संभाली
23 फरवरी को चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा..
23 फरवरी को चौथे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा अनोखे तरीके अपनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान को लेकर छेड़ी गई मुहिम की कमान थर्ड जेंडरों ने संभाल ली है। मंगलवार को शहर में किन्नरों ने गाजे बाजे के साथ नृत्य करते हुए दुआओं की झोली और किन्नरों की टोली थीम पर मतदाताओं से अधिक से अधिक वोट देने की अपील की।
यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के चलते बांदा में एक और मरीज की गई जान, मृतक संख्या 4 पहुंची
मंगलवार शहर में किन्नरों की टोली ने डांस करते हुए और गीत गाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। उनकी यह रैली शहर के बाजार से लेकर विभिन्न गलियों से होकर गुजरी तो लोगों ने इस अभियान से जुड़ने के लिए उनकी सराहना की। साथ ही मतदान में हिस्सा लेने की बात भी कही है। इस संबंध में जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि जनपद में 75 प्रतिशत मतदान को लेकर विभिन्न तरीके से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में दुआओं की झोली किन्नरों की टोली थीम पर रैली निकाली गई है। इस रैली के माध्यम से आगामी 23 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा लोगों के से मतदान करने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी की सहभागिता अति आवश्यक है इसीलिए मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। बताते चलें कि इससे पहले इस अभियान में माई वोट डे माय वैलेंटाइन डे पर सोमवार को रैली निकाली गई। इसी तरह सेवानिवृत्त कर्मचारियों, लोकतंत्र सेनानियों और पूर्व फौजियों के अलावा एनआरएलएम से जुड़ी महिलाएं भी मतदाता जागरूकता अभियान में हिस्सा ले रही हैं।
यह भी पढ़ें - मतदाताओं को एकजुट होकर राजनीति के कैंसर दागियों से निपटना होगा - एडीआर
यह भी पढ़ें - चूड़ी और कॉस्मेटिक की तीन मंजिला दुकान में लगी आग
"माई वोट डे""माई वैलेंटाइन डे" थीम के तहत मतदाता जागरूकता उत्सव मनाते हुए पंडित जे0एन 0डिग्री कॉलेज बांदा में आदरणीय प्रेक्षक गणों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में समस्त मतदान कार्मिक/ छात्र एवं छात्राएं जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं और पहली बार मतदान करें। pic.twitter.com/10QJ5HS3tt
— Anurag Patel Dm Banda (@DM_Banda1) February 14, 2022