बांदा के इन तीन हस्तशिल्पियों को मिला विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के तीन हस्तशिल्पयों को प्रदेश सरकार द्वारा विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ...
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के तीन हस्तशिल्पयों को प्रदेश सरकार द्वारा विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री एमएसएमई राकेश सचान के द्वारा प्रदान किया गया।
यह भी पढ़े:दमोहःपांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह करने वाले युवक ने ससुराल में उठाया आत्मघाती कदम
बुधवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर अवध शिल्पग्राम लखनऊ में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्रीमती सुमन देवी पत्नी द्वारिका प्रसाद सोनी को राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार ,अर्जुन गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता और संतोष सोनी पुत्र रामचंद्र सोनी को दक्षता हस्तशिल्प पुरस्कार प्रदान किया गया।
यह भी पढ़े:बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का झांसी में भव्य शुभारंभ,हॉट एयर बैलून का लोगों ने आनंद उठाया
इस मौके पर हस्तशिल्पी द्वारिका प्रसाद सोनी की नातिन कुमारी नैंसी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सजर पत्थर से बने ब्रोच लगाया। इस बात की जानकारी जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र बांदा के उपायुक्त उद्योग गुरुदेव ने दी।
यह भी पढ़े:पिता की मौत का गम नहीं डिगा सका आनंद को, यूपीएससी परीक्षा में मिली 30 वीं रैंक