कानपुर सेंट्रल चित्रकूट एक्सप्रेस समेत यह 10 सवारी गाड़ियां, 8 दिनों के लिए रहेंगी निरस्त
मानिकपुर सेक्शन के बीच यार्ड रीमॉडलिंग कार्य एवं अप गुड्स लाइन में सुधार कार्यों के चलते इस ट्रैक पर सवारी गाड़ियों...
मानिकपुर सेक्शन के बीच यार्ड रीमॉडलिंग कार्य एवं अप गुड्स लाइन में सुधार कार्यों के चलते इस ट्रैक पर सवारी गाड़ियों का संचालन बुधवार से बाधित रहेगा। कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट एक्सप्रेस व झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस समेत दस सवारी गाड़ियां अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेगी। हालांकि दीपावली से पहले रूट सामान्य हो जाएगा।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के कई गांवों को मिलेंगे तीन जंक्शन सहित 20 रेलवे स्टेशन
गाड़ियों का निरस्तीकरण
रेल अफसरों के मुताबिक झांसी प्रयागराज एक्सप्रेस (11801) प्रारंभिक स्टेशन से 21 अक्तूबर तक निरस्त रहेगी। प्रयागराज-झांसी एक्सप्रेस (11802) भी प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इटारसी-प्रयागराज (छिवकी) एक्सप्रेस (11117) प्रारंभिक स्टेशन से 20 अक्तूबर को निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें - मानिकपुर झाँसी रेलखंड के दोहरीकरण कार्यो को गति देने, जीएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
सतना मानिकपुर मेमू ट्रेन (06635), मानिकपुर-सतना मेमू (06636), सतना मानिकपुर मेमू (06637) आदि प्रारंभिक स्टेशन से 21 अक्तूबर तक निरस्त की गई है। इसी तरह कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट एक्सप्रेस (22442) एवं चित्रकूट-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (22441) प्रारंभिक स्टेशन से 14 से 21 अक्तूबर के बीच निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें - उप्र मेट्रो का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र, मुख्यमंत्री ने की सराहना
मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल मेमू (01801)14 से 21 के बीच चित्रकूट तक जाएगी। जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि कार्य समाप्त होते ही इन गाड़ियों को फिर से संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।
गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण
1. गाड़ी सं. 01801 मानिकपुर-कानपुर सेन्ट्रल मेमू दिनांक 14.10.22 से 21.10.22 तक चित्रकूट तक ही जाएगी।
2. गाड़ी सं. 01802 कानपुर सेन्ट्रल-मानिकपुर मेमू दिनांक 14.10.22 से 21.10.22 तक चित्रकूट से ही चलेगी ।
गाड़ियों का रीशेड्युलिंग
1. गाड़ी सं. 14109 चित्रकूट -कानपुर सेन्ट्रल दिनांक 14.10.22 से 21.10.22 तक चित्रकूट से 90 मिनट की देरी से चलेगी।