अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी, महंगी शराब ले गए चोर

बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में बुधवार की रात एक  अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी हो गई। चोर महंगी शराब के अलावा लगभग 80000 रुपए नगद चुराने में कामयाब रहे। जाते ...

Dec 28, 2023 - 03:17
Dec 28, 2023 - 03:27
 0  1
अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी, महंगी शराब ले गए चोर

बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में बुधवार की रात एक  अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी हो गई। चोर महंगी शराब के अलावा लगभग 80000 रुपए नगद चुराने में कामयाब रहे। जाते समय चोर दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा और सीडीआर भी उखाड़ कर ले गए हैं। ताकि उनकी पहचान न हो सके।

यह भी पढ़े:बांदाःअवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5-6 हजार में बिकते थे तमंचे


दुकान के सेल्समैन दीपक ने बताया कि इस दुकान की मलिक अनीता सिंह है। मैं प्रतिदिन की तरह रात को 10 बजे दुकान का शटर बंद कर ताला लगाकर घर चला गया था। गुरुवार को सेवर 10 बजे जब मैं दुकान आया तो दुकान की शटर ऊपर को उठी हुई थी। यह देखते ही मैंने घटना की जानकारी मालिक को दी। उन्होंने ही तुरंत पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर आकर जांच पड़ताल की है।

यह भी पढ़े:तालबेहट स्टेशन पर इस दिन से, झेलम एक्सप्रेस का दो मिनट के लिए ठहराव


 दीपक ने बताया कि चोर कई महंगी शराब की बोतलें और कुछ शराब की पेटियां भी अपने साथ ले गए हैं। साथ ही सीसीटीवी कैमरा सीडीआर समेत उखाड़ कर ले गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0