खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंची महिला, दरोगा के उडे होश

बुन्देलखण्ड उरई शहर के उमरार खेड़ा मोहल्ले में एक महिला ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए अपने पति को कुल्हाड़ी से..

Aug 3, 2022 - 02:39
Aug 3, 2022 - 02:48
 0  10
खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंची महिला, दरोगा के उडे होश

जालौन,

बुन्देलखण्ड उरई शहर के उमरार खेड़ा मोहल्ले में एक महिला ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए अपने पति को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद ‘हत्यारिन पत्नी’  खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंची और बोली, ‘मैंने अपने पति का सिर धड़ से अगल कर दिया है। लाश घर पर पड़ी है, उसे लेकर आवो दरोगा जी’। महिला की बात सुन पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें - झाँसी : एसटीएफ ने चार कुंतल 40 किग्रा गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

उरई के मोहल्ला उमरा खेड़ा में आरएनटी स्कूल के पीछे संदीप (32) अपनी पत्नी संध्या और आठ साल के बेटे नैतिक व दो साल की बेटी नैतिका के साथ रह रहा था। संदीश शराब का लती था। जिसको लेकर संदीप का अपनी पत्नी संध्या के साथ अक्सर झगड़ा होता था। संध्या के मायकेवाले कईबार आए और संदीप को शराब छोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन वह नहीं माना।

जो कमाता वह शराब में उड़ा देता। इतना ही नहीं, शराबी पति, पत्नी संध्या के जेवरात को भी बेच डाला। इसी बात को लेकर रविवार की रात 11 बजे भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। पति की पिटाई से पत्नी आगबबूला हो गइ और उसने कुल्हाड़ी उठाकर संदीप पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। संदीप लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई, इसके बाद वह भी घर से निकल गई।

यह भी पढ़ें - खुले खाद्य तेल की बिक्री पूर्णत : प्रतिबंधित, 700 किग्रा खुला खाद्य तेल जब्त

आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने संध्या की तलाश शुरू की लेकिन कुछ ही देर में वो खुद ही कोतवाली पहुंच गई। उसने अपने बारे में बताया तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस का कहना है कि, रात में संध्या खुद ही खून से सनी कुल्हाड़ी को लेकर कोतवाली पहुंची और वारदात की बात बताई।

महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से बेटा नैतिक व बेटी नैतिका गुमसुम हैं और मोहल्ले के लोग भी सन्न हैं। पूछताछ में संध्या ने पुलिस को बताया कि पति के रोज रोज की नशेबाजी और झगड़े से आजिज आ गई थी और अचानक उसे गुस्सा आ गया और उसने पति को कुल्हाड़ी मार दी। प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार राठौर का कहना है कि महिला से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - व्यापारी बनाता था जबरन संबंध, नाबालिग ने उठाया बड़ा कदम

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 0
Wow Wow 3