झाँसी : एसटीएफ ने चार कुंतल 40 किग्रा गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

मादक पदार्थ की मंडी कहे जाने वाले उड़ीसा से होकर मादक पदार्थों की तस्करी का झांसी चर्चित अड्डा बनता जा रहा है..

Aug 2, 2022 - 07:19
Aug 2, 2022 - 07:21
 0  1
झाँसी : एसटीएफ ने चार कुंतल 40 किग्रा गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
  • उड़ीसा से झांसी व धौलपुर के रास्ते आगरा ले जाया जा रहा था गांजा

मादक पदार्थ की मंडी कहे जाने वाले उड़ीसा से होकर मादक पदार्थों की तस्करी का झांसी चर्चित अड्डा बनता जा रहा है। एसटीएफ और झांसी पुलिस ने एक बार फिर तस्करी कर लाए जा रहे गांजा की बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया है। इसमें चार तस्करों को गिरफ्तार करते हुए चार कुंतल से अधिक गांजा बरामद किया गया है। यूपी एसटीएफ की आगरा यूनिट को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा तस्करी कर झांसी के रास्ते धौलपुर होते हुए आगरा लाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - खुले खाद्य तेल की बिक्री पूर्णत : प्रतिबंधित, 700 किग्रा खुला खाद्य तेल जब्त

इस पर एसटीएफ आगरा यूनिट ने झांसी एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन में थाना सीपरी बाजार प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ला ओर उनकी टीम के साथ रात्रि में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच शिवपुरी हाईवे पर एक चार पहिया गाड़ी सीजे 10 एफ 8584 व उसके पीछे आ रहे ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीजे 4512 जिसमें पौधे के बीच में गांजे की बोरिया भरी पड़ी थी।

झांसी पुलिस व एसटीएफ ने रोक कर तलाशी ली। इस दौरान ट्रक में पौधों के बीच में चार कुंटल चालीस किलो अवैध गांजा बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि यह गांजा उड़ीसा से आगरा कोई मोंटी माफिया के लिए जा रहा था। पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम ज्ञासीराम निवासी पहाड़ी धौलपुर, शेख चिलानी निवासी उड़ीसा, अमृत पाल निवासी धौलपुर व सुधीर निवासी ग्वालियर रोड आगरा बताया। टीम ने आरोपितों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

यह भी पढ़ें - व्यापारी बनाता था जबरन संबंध, नाबालिग ने उठाया बड़ा कदम

यह भी पढ़ें - दरिंदे ने नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2