दो बच्चों को लेकर केन नदी पुल से छलांग लगाने जा रही दिव्यांग महिला को थाना प्रभारी ने बचाया
पति द्वारा निष्कासित किए जाने से परेशान शनिवार को एक दिव्यांग महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ केन नदी पुल..
पति द्वारा निष्कासित किए जाने से परेशान शनिवार को एक दिव्यांग महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ केन नदी पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसी दौरान वहां से गुजर रही मटौन्ध थानाध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने उसे बचा लिया।
शनिवार को दोपहर में पैरों से विकलांग एक महिला अपने दो बच्चों के साथ केन नदी पुल से कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी, तभी अचानक प्रभारी निरीक्षक मटौन्ध थाना प्रतिमा सिंह वहां से गुजरी। उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवा कर महिला की जान बचाई। उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है।
यह भी पढ़ें - रेलवे अंडर ब्रिज का टनल गिरने से अवरुद्ध मार्ग को खोलने के लिए ग्रामीणों ने लगाया जाम
शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला सर्वाेदय नगर में रहने वाली पूनम मिश्रा ने बताया कि उसके पति ने दो शादी कर रखी है। पहले मुझे पति द्वारा दो शादी करने की जानकारी नहीं थी। जब मैं पति के साथ चित्रकूट में रह रही थी। तभी दूसरी पत्नी के बारे में जानकारी मिली।
दोनों ने मुझे जान से मारने की कोशिश की, जिसकी शिकायत मैने पुलिस में की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। पिछले 7 माह से पति अपनी दूसरी पत्नी के साथ गायब है, उसका कुछ पता नहीं है। महिला के मुताबिक उसकी वर्ष 2011 में शादी हुई थी। शादी के बाद दो बच्चे हुए। अब पति द्वारा निष्कासित किए जाने से उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वह अपनी मासूम बच्चों की परवरिश करने में नाकाम है। कुछ दिन तो रिश्तेदारी में रहकर गुजारा किया, लेकिन अब जीना मुश्कि
यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कही केक कटा, कही बटें फल, कही दीप जले