झांसी रेल मंडल के इस रूट पर विद्युतीकरण के साथ खुलेगी वंदे भारत ट्रेन की राह

झांसी रेल मंडल के अंतर्गत ईसानगर से उदयपुरा के रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का काम अब अपने अंतिम दौर में है..

झांसी रेल मंडल के इस रूट पर विद्युतीकरण के साथ खुलेगी वंदे भारत ट्रेन की राह

झांसी रेल मंडल के अंतर्गत ईसानगर से उदयपुरा के रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का काम अब अपने अंतिम दौर में है। अक्तूबर माह तक यह काम पूरा हो जायेगा। इस ट्रैक के विद्युतीकृत होने के साथ ही वंदे भारत ट्रेन के लिए भी राह खुल जाएगी। रेल अफसरों का कहना है कि अभी विद्युतीकरण न होने से ही इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन के बारे में फैसला नहीं हो पा रहा था। 

यह भी पढ़ें - मानिकपुर झाँसी रेलखंड के दोहरीकरण कार्यो को गति देने, जीएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

झांसी रेल मंडल में 1401 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक है। इसमें से 1323 किमी लंबे ट्रैक पर ओएचई लाइन डालकर उसका विद्युतीकरण किया जा चुका है। ललितपुर से खजुराहो के बीच ईसानगर-उदयपुरा सेक्शन में महज 78 किमी में यह काम बाकी है। इसके विद्युतीकृत का काम पिछले काफी समय से चल रहा था। अब जाकर यह काम पूरा होने की कगार पर आया है।

पूरे ट्रैक पर ओएचई लाइन बिछाई जा चुकी है। अब कुछ उपकरण स्थापित किए जाने का काम ही बाकी है। रेल अफसरों का दावा है कि अक्तूबर माह तक यह काम पूरा हो जाएगा। इसके पूरा होने से झांसी मंडल का पूरा ट्रैक बिजली के इंजनों के सहारे चलेगा। विद्युतीकरण के बाद इसमें सिर्फ इलेक्ट्रिक इंजन ही दौड़ेंगे। वहीं, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह का भी कहना है कि इस सेक्शन पर काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही झांसी मंडल शत प्रतिशत विद्युतीकृत हो जाएगा।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - झांसी विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक एक्सपर्ट बनकर अपने कॅरियर को संवार सकते हैं

यह भी पढ़ें - ट्रेन में सफर के दौरान यात्री का आई पैड छूटा, डिप्टी टीएस ने यात्री तक पहुंचाया

What's Your Reaction?

like
8
dislike
2
love
10
funny
1
angry
1
sad
2
wow
3