ट्रेन में सफर के दौरान यात्री का आई पैड छूटा, डिप्टी टीएस ने यात्री तक पहुंचाया
शताब्दी एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला का आईपैड सीट में ही छूट गया और वह ललितपुर में उतर गई..
शताब्दी एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक महिला का आईपैड सीट में ही छूट गया और वह ललितपुर में उतर गई। इसी दौरान डिप्टी टीएस की नजर उस आईपैड पर पड़ी। उन्होंने उसे उठाकर उसे यात्री तक पहुंचा दिया जिनसे वह ट्रेन में ही छूट गया था। उनकी इस ईमानदारी की यात्री द्वारा प्रशंसा की गई है।
यह भी पढ़ें - झाँसी : सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, सिपाही सस्पेंड
गुरूवार को गाड़ी क्रमांक 12002 शताब्दी एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान सी-5 कोच में कार्यरत संतोष कुशवाहा डिप्टी टी एस को सीट नम्बर 55 पर एक लावारिस आई पैड रखा हुआ मिला। चार्ट देखने पर मालूम चला कि यात्री श्रीमती कंचन गुप्ता का टिकट आगरा से ललितपुर का था और संभवतः वो आई पैड छोड़ कर ललितपुर उतर गई हैं।
संतोष कुशवाहा ने तुरंत ट्रेन के टीएस और कमर्शियल कंट्रोल को बताया व काफी प्रयास करने के बाद किसी तरह यात्री का मोबाइल नम्बर हासिल किया। यात्री से फ़ोन पर बात करने पर यात्री ने बताया कि उनका आई पैड ट्रेन में छूट गया है। शाम को वापसी में ट्रेन ललितपुर आने पर संतोष कुशवाहा द्वारा आई पैड यात्री के परिजन को सौंप दिया गया। यात्री द्वारा इस नेक कार्य के लिए रेल विभाग की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।
यह भी पढ़ें - यूपी सरकार ने लिया अहम फैसला, बुंदेलखंड में पर्यटन से क्षेत्रीय लोगों को मिलेगा रोजगार
यह भी पढ़ें - झांसी : आरपीएफ के जवान ने जान पर खेलकर चलती ट्रेन में बचाई यात्री की जान