बाँदा अवस्थी पार्क में फिर सुनाई देगी संगीत की मधुर धुन

चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश सिंह की पहल और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का प्रयास आखिर रंग लाया..

Dec 10, 2021 - 05:58
Dec 10, 2021 - 07:30
 0  10
बाँदा अवस्थी पार्क में फिर सुनाई देगी संगीत की मधुर धुन
बाँदा अवस्थी पार्क (Banda Awasthi Park)

चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त दिनेश सिंह की पहल और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी का प्रयास आखिर रंग लाया। सरदार पटेल पार्क नवाब टैंक, अवस्थी पार्क, बुधराम कुआं जीआईसी मैदान में जल्द ही युवाओं के लिए बेहतरीन व्यामशाला बनाई जाएगी इसके साथ ही अवस्थी पार्क मे प्रातः होते हैं संगीत मधुर धुन सुनाई देगी जिससे लोगों को बेहतरीन वातावरण मिल सकेगा।

awasthi park banda ( file photo)

उक्त जानकारी नगर पालिका परिषद के अभियंता बीपी यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दी उन्होंने बताया अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही रहुनिया चौराहे से 6 किलोमीटर लंबी सड़क का तोहफा शहर को मिलेगा। दरअसल नगर पालिका परिसर प्रांगण में अभियंता बी पी यादव के जन्मदिन पर समाजसेवी बधाई देने के उद्देश्य से पहुंचे। इस अवसर पर समाजसेवियों ने पौधे और उपहार भेंट किया। इस अवसर पर समाजसेवी समाजवादी फोटो जर्नलिस्ट संजय निगम अकेला ,मशहूर उद्घोषक संजय काकोनिया, बुंदेलखंड कनेक्ट के अरुण निगम सहित गायत्री परिवार के नवीन निगम शामिल रहे।

यह भी पढ़ें - देश के उत्तर जोन में स्टार रेटिंग के मामले में इंजीनियरिंग कॉलेज बाँदा ने आईआईसी में प्राप्त किया दूसरा स्थान

यह भी पढ़ें - सहकार भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में 17 से 19 दिसम्बर को

यह भी पढ़ें - वर्चुअल प्रयोगशालाओं के प्रयोग से संवरेगा छात्रों का भविष्य, शिक्षक नयी तकनीकियों से रहें जागरूक

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1