शहीद पुलिस जवानों के वीर गाथाओं को पढ़कर सुनाया

पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी गयी...

शहीद पुलिस जवानों के वीर गाथाओं को पढ़कर सुनाया

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों को याद किया, दी गयी श्रद्धांजलि 

चित्रकूट। पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीद पुलिस जवानों को याद कर श्रद्धांजली दी गयी।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने शहीद पुलिस जवानों को याद किया। सम्पूर्ण उप्र में कर्तव्य पालन के दौरान सितम्बर 2023 से अगस्त 2024 तक शहीद हुये पुलिस जवानों के नामों व उनकी वीर गाथाओं को पढ़कर सुनाया गया। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुये सभी शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी। इसी क्रम में इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगणों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी। तत्पश्चात सेरेमोनियल गार्द द्वारा शहीद पुलिस जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सभी शहीद पुलिस जवानों को शोक सलामी दी गयी व दो मिनट का मौन धारण किया गया। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट ब्रह्मांड का सबसे बड़ा तीर्थ : नवलेश महाराज

इस अवसर पर जनपद में शहीद हुये सभी जवानों के परिजनों को आमंत्रित किया गया था जिसमें वर्ष 2009 में थाना राजापुर क्षेत्रान्तर्गत मुठभेड़ में शहीद हुये स्व आरक्षी इकबालुद्दीन की धर्मपत्नी एवं उसी मुठभेड़ में शहीद हुये स्व आरक्षी वीर सिंह के सुपुत्र उपस्थित आए जिनको शहीद स्मारक पर आमंत्रित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने कर कमलों से दोनों वीर शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।   

यह भी पढ़े : नदी संरक्षण के संबंध में चलायें जन जागरूकता अभियान : सीडीओ

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन्स,कार्यालय यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु फहद अली, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण, प्रतिसार निरीक्षक कन्ट्रोल रुम रविन्द्र कुमार, समस्त थाना, शाखा प्रभारी तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0