सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रही महिला का शव फंदे से लटका मिला, हत्या का शक
बीएड करने के बाद सीटेट परीक्षा की तैयारी में जुटी एक महिला का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला। ससुराल पक्ष ने दावा किया कि महिला की मौत सर्दी की वजह..
बांदा, बीएड करने के बाद सीटेट परीक्षा की तैयारी में जुटी एक महिला का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ मिला। ससुराल पक्ष ने दावा किया कि महिला की मौत सर्दी की वजह से हुई, और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। वहीं, मायके वालों ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवा दिया और पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
मामला आवास विकास कॉलोनी के बी ब्लॉक का है। महिला के पहले पति, दुर्गेश बाजपेयी, की आठ साल पहले कैंसर से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने महिला, नेहा बाजपेयी (31), की दो साल पहले देवर धर्मेश से दूसरी शादी करा दी थी। बुधवार सुबह करीब 8 बजे धर्मेश ने नेहा के मायके वालों को फोन करके बताया कि नेहा की मौत सर्दी की चपेट में आने से हो गई है।
मायके पक्ष के लोग जब पहुंचे, तो उन्होंने नेहा का शव देखकर गले पर कसने के निशान पाए। इस पर उन्होंने विरोध जताया। भतीजे दिवेश द्विवेदी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि धर्मेश शराब के नशे में मिला और उस पर नेहा की हत्या का आरोप लगाया। भतीजे का कहना है कि जिस स्थान पर फंदा लगाया गया था, वहां की ऊंचाई इतनी अधिक थी कि बिना किसी मेज या स्टूल के ऐसा करना संभव नहीं लगता।
मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी जांच कर साक्ष्य जुटाए। सीओ सिटी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। नेहा के 10 वर्षीय बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।