घर से लापता युवक की सिर कटी लाश जंगल से बरामद

एक सप्ताह पहले लापता हुए युवक की सिर कटी लाश जंगल में मिली, जो सड़ी गली अवस्था में पाई गई....

Sep 11, 2021 - 09:21
Sep 11, 2021 - 09:23
 0  3
घर से लापता युवक की सिर कटी लाश जंगल से बरामद
फाइल फोटो

एक सप्ताह पहले लापता हुए युवक की सिर कटी लाश जंगल में मिली, जो सड़ी गली अवस्था में पाई गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बीहड़ पुरवा अंश गुढा कला निवासी छोटेलाल (38) विगत 4 सितंबर से गायब था।

इसकी खोजबीन में परिवार के लोग जुटे हुए थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था।मृतक के बड़े भाई नीलमणि यादव ने शुक्रवार को नरैनी कोतवाली में भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वही शनिवार को इसी थाना क्षेत्र के ग्राम केवटरा के जंगल में एक सड़ी गली लाश बरामद की गई जिसे मृतक के भाई नीलमणि ने कपड़ों से पहचान लिया है।

यह भी पढ़ें - कानपुर मेट्रो के पहले चरण में तैयार हुआ ट्रैक का आधार


इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को ग्राम केवटरा के जंगल में एक सिर कटी लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के दौरान डीएनए मिलान के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी,साथ ही हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0