द हंस फाउण्डेशन की कार्यशाला संपन्न
शहर स्थित द हंस फाउण्डेशन कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई...
सचल चिकित्सा टीम मुहैया करा रही स्वास्थ्य सेवाएं
चित्रकूट। शहर स्थित द हंस फाउण्डेशन कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। संस्था के परियोजना प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि संस्थान बिना किसी वित्तीय सहायता के मऊ, रामनगर, पहाडी व मानिकपुर के 88 ग्रामों में सचल चिकित्सा इकाईयों का संचालन कर रहा है।
यह भी पढ़े : Ground Breaking Ceremony 4.0 : सीएम योगी ने दिया रात्रिभोज, उद्योगपति और निवेशक हुए शामिल
जिसमें एक एमबीबीएस चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, लैब टेक्निसियन व पायलट की टीम के माघ्यम से सुदुर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगो तक परामर्श, रक्त जाॅच, गृह भ्रमण, दवाओं की उपलब्धता करा रहा है। सेवा की बेहतर और लगातार पहुॅच सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक ग्राम में एक स्वास्थ्य कार्यकत्री को लगाया गया है जो विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं से अवगत कराएगी। जिससे लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सकें। इस दौरान संस्थान की राधा सिंह मौजूद रहीं।
यह भी पढ़े : ज्ञानवापी की तरह भोजशाला के सर्वे की मांग पर सुनवाई, इंदौर हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला